Contact Us
09999420669
Opening Hours
Mon - Sat: 10am to 8pm

WhatsApp ने शुरू किया अपना पेमेंट सिस्टम । आज से शुरू WhatsApp UPI Payment से पैसे भेजना। जाने कैसे


अब  भारत  में  भी  WhatsApp users  इस  App  से  एक  दूसरे  को  पैसे  भेज  पाएंगे. इसके लिए नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुबार को व्हाट्सप्प को मंजूरी दे दी।

इसके ऊपर लगभग 5 सालो से काम चल रहा थ।  और 3 साल से इसको भारत में लांच करने का इंतज़ार था और अब कंपनी ने इससे भारत में भी लांच और लाइव कर दिया हैं। इस WhatsApp UPI Payment सलूशन  की  टेस्टिंग पहले ही की जा चुकी हैं

व्हाट्सप्प और फेसबुक इंडिया के हेड श्री अजीत मोहन ने कहा हैं ” भारत में व्हाट्सप्प पर पेमेंट करना शुरू हो गया हैं और अब लोग व्हाट्सप्प से भी पैसे भेज सकेंगे।  और हम इस बात से बेहद उत्साहित हैं की हमारी कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट शिफ्ट में योगदान दे सकेंगे”।

कैसे करे WhatsApp Payment – अगर आपके व्हाट्सप्प अप्प में पहले से पेमेंट का ऑप्शन हैं तो आप इससे उसे कर सकते हैं, नहीं तो व्हाट्सप्प अपडेट करके उसमे पेमेंट ऑप्शन में जाकर चेक कर सकते है।  भारत में व्हाट्सप्प पेमेंट लगभग 10 भाषाओ में उपलब्ध होगा।

अगर आपको WhatsApp Payment यूज़ करना हैं तो आपके पास डेबिट कार्ड होना जरूरी हैं जो आपके बैंक UPI को सपोर्ट करे।  इसके लिए आप WhatsApp Payment में पेमेंट ऑप्शन में जा कर आप अपना बैंक सेलेक्ट कर जरूरी डिटेल्स दर्ज करके उससे एक्टिवटे करदे। 

इससे पहले व्हाट्सप्प ने अपने स्टेटमेंट में ये कहा था के, ” अब देश भर के सभी Users WhatsApp से आज से पेमेंट कर पाएंगे ।  और WhatsApp का सिक्योर पेमेंट एक्सपीरियंस पैसे भेजना इतना आसान होगा जितना की मेसेजस भेजना।

WhatsApp के मुताबिक व्हाट्सप्प पे पेमेंट करना बहुत ही सिक्योर और आसान होगा।  हर ट्रांसक्शन पे UPI पिन की जरुरत रहेगी।  WhatsApp ने अपने स्टेटमेंट में ये भी कहा हैं की WhatsApp Payments एंड्राइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।  इसके लिए उसेर्स अपनी अप्प को अपडेट कर सकते हैं।

इसके लिए व्हाट्सप्प ने नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI ) के साथ मिलकर UPI (यूनिफाइड पेमेंट सिस्टम) बेस्ड पेमेंट इंटरफ़ेस तैयार किया हैं और डाटा के लोकलाइजेशन का भी खास तौर से ध्यान रखा गया है।

और खास बात यह हैं की व्हाट्सप्प से सिर्फ व्हाट्सप्प में ही नहीं बल्कि किसी भी UPI सपोर्टेड APP में पैसे भेजे जा सकते हैं।  यानी अगर आप WhatsApp Payment यूज़ नहीं कर रहे हैं तब भी आप व्हाट्सप्प से किसी को भी पेमेंट कर सकते है।

इसके लिए WhatsApp ने पांच बड़े बैंको से पेमेंट सर्विस के लिए करार किआ  हैं।  जिनमे Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, State Bank of India और JIO Payments bank शामिल हैं।

WhatsApp के मुताबिक़ यहाँ पेमेंट करना सिक्योर होगा और हर ट्रांजैक्शन के लिए UPI पिन की जरूरत होगी. स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि WhatsApp payments एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. इसके लिए यूजर्स ऐप अपडेट कर सकते हैं.

Read more blogs of Digital Prashant

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER

Sign up for your monthly pramotion and get out latest product news!